By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2025
ईरानी नौसेना के एक हेलीकॉप्टर ने बुधवार को ओमान की खाड़ी में ईरानी जल क्षेत्र की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे एक अमेरिकी युद्धपोत के सामने उड़ान भरी। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने यह जानकारी दी।
यह घटना ईरान और इजराइल के बीच 12 दिनों के युद्ध के बाद ईरानी और अमेरिकी सेनाओं के बीच पहला आमना-सामना था। युद्ध के दौरान अमेरिकी बी-52 बमवर्षक विमानों ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था।
ईरानी सेना ने अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक पोत यूएसएस फिट्जगेराल्ड का सामना करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा था, जो स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजे जलक्षेत्र के पास पहुंचा था।