Iran के राष्ट्रपति रईसी और Pakistan के सेना प्रमुख मुनीर ने सीमा सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2024

इस्लामाबाद । ईरान और पाकिस्तान द्वारा एक दूसरे के कथित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए जाने के कुछ महीने बाद ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सीमा सुरक्षा पर चर्चा की। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने बताया कि जनरल मुनीर ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी से मुलाकात की और आतंकवादियों के खिलाफ ‘‘बेहतर समन्वय’’ की आवश्यकता पर जोर दिया। 


रईसी आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद पाकिस्तान की यात्रा करने वाले किसी भी देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं। जनरल मुनीर ने पाकिस्तान-ईरान सीमा को ‘‘शांति और दोस्ती की सीमा’’ बताया और आतंकवादियों को दोनों पड़ोसी देशों के बीच भाईचारे के पुराने संबंधों को खतरे में डालने से रोकने के लिए सीमा पर बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। बयान में कहा गया है कि दोनों गणमान्य व्यक्तियों के बीच बातचीत आपसी हित के मामलों, क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सीमा सुरक्षा पर केंद्रित रही। 


आईएसपीआर के बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्ष क्षेत्रीय स्थिरता और आर्थिक समृद्धि के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर सहमत हुए।’’ ईरानी राष्ट्रपति मंगलवार सुबह लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने उनका स्वागत किया। विदेश कार्यालय ने पहले कहा था कि रईसी लाहौर एवं कराची का दौरा करेंगे और प्रांतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात कर राजनीतिक, आर्थिक, व्यापार व सांस्कृतिक स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की थी।

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव