ईरान का इकलौता परमाणु ऊर्जा संयंत्र का संचालन फिर से शुरू हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2021

तेहरान। ईरान के एकमात्र परमाणु ऊर्जा संयंत्र में मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद बिजली उत्पादन फिर से शुरू हो गया है। संयंत्र को दो सप्ताह पहले आपात स्थिति में बंद कर दिया गया था। सरकारी टीवी चैनल की एक खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई है। खबर में ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता मुस्तफा रजबी मशहदी के हवाले से कहा गया है कि बुशहर संयंत्र में ऊर्जा उत्पादन का काम फिर से शुरू हो गया है। मशहदी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन पिछले हफ्तेईरान के परमाणु विभाग ने कहा था कि इंजीनियर संयंत्र के क्षतिग्रस्त जनरेटर की मरम्मत का काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: परमाणु ताकत बढ़ाने में जुटा ड्रैगन ! बैलिस्टिक मिसाइल के लिए 100 साइलो का कर रहा निर्माण

आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी की खबर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के प्रतिनिधि काजिम घरीबाबादी ने शनिवार को कहा कि आईएईए के सुरक्षा विभाग प्रमुख मस्सीमो अपारो आने वाले दिनों में ईरान का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अपारो का दौरा नियमित सुरक्षा जांच से संबद्ध है और तेहरान में उनके द्वारा कोई वार्ता किये जाने की योजना नहीं है। उनहोंने कहा कि ईरान आईएईए के निरंतर संपर्क में है। वहीं, अधिकारियों ने ईरान को मरम्मत के वास्ते उपकरणों की खरीद से रोकने के लिए अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण इस साल की शुरुआत में बुशहर को बंद किए जाने की संभावना को लेकर आगाह किया था। बुशहर ईरान में नहीं, रूस में उत्पादित यूरेनियम से संचालित होता है और इसकी निगरानी संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) करती है। आईएईए ने स्वीकार किया है कि उसे संयंत्र से जुड़ी खबरों की जानकारी है, लेकिन उसने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: आरसीबी के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की निगाहें सुधार करने पर, रविवार को होगा मुकाबला

हरित हाइड्रोजन चालित जहाजों के लिए पायलट स्थल के रूप में Varanasi का चयन

Lok Sabha elections: अमित शाह बोले- मोदी को तीसरी बार बनाएं पीएम, आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से करेंगे खत्म

ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने सुनाई आप बीती,प्रोड्यूसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- मुझे मेकअप रूम में बंद कर दिया