यात्रियों की बल्ले-बल्ले! IRCTC लाया 2026 तक के बजट टूर पैकेज, शिरडी-खजुराहो-शिमला यात्रा का शानदार मौका

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 02, 2026

घुमक्कड लोग घूमने के लिए प्लान बनाते रहते हैं। अगर आप भी मार्च में कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए हैं। दरअसल, IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर साल 2026 के मार्च तक टूर पैकेज लाइव कर दिए गए हैं। इन टूर पैकेज के जरिए यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिलती हैं। अपने बजट के अनुसार आप ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। इस आर्टिकल हम आफको भारतीय रेलवे के इन टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। जल्द ही बुक कर सकते हैं ये टूर पैकेज। इस पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को आपको बताने जा रहे हैं।

शिरडी जाएं

- आपको बता दें कि, इस पैकेज की शुरुआत शिरडी से शुरु हो रही है।

- इस पैकेज में आपको शनि शिंगनापुर और शिरडी जाने का मौका मिलेगा।

- यह पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है।

- बता दें कि, 3 जनवरी से इसकी शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप हर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार इससे यात्रा कर पाएंगी।

- इस पैकेज से आपको ट्रेन से यात्रा कराया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा भी मिलेंगी।

- इस पैकेज का नाम SHIRDI WITH SHANI SHINGNAPUR EX MUMBAI है। पैकेज के नाम सर्च करके आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

- अकेले यात्रा करने का प्लान कर रही हैं, तो इसमें आपको 15599 रुपये देने होंगे।

- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 10599 रुपये है।

खजुराहो टूर पैकेज

- इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।

- पैकेज में आपको ग्वालियर, खुजराहो और ओरछा जाने का मौका मिलेगा।

- यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।

- इस पैकेज की शुरुआत 20 फरवरी से शुरु हो रही है।

- पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।

- इस पैकेज का नाम MAGNIFICENT MADHYA PRADESH है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

- पैकेज में सिर्फ अकेले यात्रा करने का प्लान कर रही हैं, तो इसमें आपको 44050 रुपये देने होंगे।

- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज की फीस 35000 रुपये है।

- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

शिमला टूर पैकेज

- इस पैकेज की शुरुआत पठानकोट से हो रही है।

- इस पैकेज के जरिए आपको अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला और शिमला जाने का मौका मिलेगा।

- यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।

- किसी भी दिन इस पैकेज की टिकट बुक कर सकते हैं।

- इस पैकेज के जरिए आपको कैब से यात्रा कराई जाएगी।

- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 28245 रुपये है।

- सबसे पहले आप आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद ही टिकट को बुक करें।

प्रमुख खबरें

Supreme Court के आदेश का असर, केरल में शिक्षक बनने के लिए K-TET अब हुआ जरूरी

Ranveer Singh की Blockbuster Film Dhurandhar लद्दाख में Tax-Free, उपराज्यपाल बोले- टूरिस्म को मिलेगा Boost

हम तैयार हैं... ट्रंप के एक पोस्ट से ईरान में बवाल, खामेनेई ने दी पूरे Region में तबाही की धमकी

Arjun Bijlani का दर्द! ससुर के अंतिम संस्कार में भावुक हुए, बेटे को गले लगाकर रो पड़े, Watch Video