श्रद्धालुओं को दिव्य काशी यात्रा कराने की तैयारी में है IRCTC, जानिए इस टूरिस्ट ट्रेन का कितना है किराया

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 22, 2022

इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आने वाले दिनों में टूरिस्ट ट्रेन द्वारा दिव्य काशी यात्रा कराने की तैयारी कर रहा है। आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देखो अपना देश के अंतर्गत एक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में काशी की यात्रा कराई जाएगी। यात्रियों को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर संकट मोचन हनुमान मंदिर समेत 7 भव्य स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।


इतना होगा दिव्य काशी यात्रा का किराया

4 रात 5 दिन की ये यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 22 मार्च को प्रारंभ होगी। आईआरसीटीसी की ओर से दिव्य काशी यात्रा के लिए चलाई जाने वाली इस एसी टूरिस्ट ट्रेन में 156 सीटें हैं। इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी का किराया प्रति व्यक्ति 29950 रुपये रखा गया है। जबकि सेकंड एसी के लिए प्रति व्यक्ति किराया 24500 है। इस दिव्य काशी यात्रा में श्रद्धालुओं विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर समेत बनारस के तमाम धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

 

पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। इस लोकार्पण के बाद से ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं अब रेलवे भी श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर दिव्य काशी यात्रा शुरू कर रहा है।

 

रामायण सर्किट यात्रा भी हुई थी सफल

आईआरसीटीसी ने राम भक्तों के लिए देखो अपना देश योजना के तहत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शुरुआत के बाद रामायण सर्किट यात्रा  की शुरुआत की थी। इस यात्रा में राम भक्तों को अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक तमाम जगहों के दर्शन कराए गए थे। IRCTC की यह योजना काफी सफल रही।

प्रमुख खबरें

Ananya Birla ने बड़ी घोषणा करते हुए चुना बिजनेस, भारी मन से अपने पैशन को कहा अलविदा

कर्नाटक के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान

व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार ली रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ, पश्चिमी देशों ने उद्घाटन समारोह से बनाई दूरी

Loksabha Election 2024| PM Modi ने मतदान के बाद की लोगों से भेंट, महिला ने बांधी राखी