Indian Railways का बड़ा फैसला, Aadhaar लिंक वालों को Ticket Booking में मिलेगी प्राथमिकता

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 09, 2026

भारत सरकार ने आज के समय में आधार कार्ड जरुरी डॉक्यूमेंट में एक है। अब कह सकते हैं कि यदि आपके पास आधार कार्ड ही नहीं है तो आप भारत के नागरिक ही नहीं हैं। आधार कार्ड को न केवल पैन कार्ड से लिंक करना जरुरी बल्कि सरकार ने अब इसे हर जगह जरुरी बना दिया गया है। अब बैंक अकाउंट से भी आधार जोड़ा जा रहा है। ऐसे में आईआरसीटीसी से आधार को लिंक करना जरुरी है। ऐसे में जिन लोगों ने लिंक करवा लिया है उनके लिए खुशखबरी है और जिन्होंने नहीं करवाया है उनके लिए यह लेख बेहद काम का है। आपको बता दें कि, भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की टाइमिंग तय की गई है। जिन्होंने अपने आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक नहीं किया है, उनके लिए शाम का समय निर्धारित किया गया है। इस लेख में हम आपको अपने इस लेख के जरिए यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी से जुड़े नियम क्या हैं।

आईआरसीटीसी के तीन चरण क्या हैं?

- आपको बता दें कि, इन नियमों को तीन चरणों में पेश किया जा रहा है। ऐसे में तीनों चरणों के बारे में पता होना जरूरी है। सबसे पहले इसके फर्स्ट स्टेप की बात करते हैं। ये 29 दिसंबर, 2025 को पूरा हुआ था यानी आधार लिंक यूजर के सुबह 8 बजे से शाम 12 बजे तक बुकिंग के लिए कहा गया था।

- यानी कि आपके पास पूरे 8 घंटे हैं, टिकट बुक करवाने के लिए। वहीं, नॉन आधार लिंक वाली 4:00 के बाद अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

- तीसरे चरण के लिए नए नियम लागू किए गए हैं, नए नियमों के अनुसार, जो 12 जनवरी से प्रभावी होंगे, समय सीमा को रात 12 बजे तक बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। हालांकि, अंतिम और स्पष्ट समय की जानकारी 12 जनवरी को ही सामने आएगी।

किन-किन लोगों के लिए यह नियम है?

आपको बता दें कि, भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 से घटाकर 60 दिन कर दी है। यह नियम विशेष रुप से ओपनिंग डे के लिए है। इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाना है। ऐसे में रेलवे चाहती है कि बुकिंग के पहले दिन आधार लिंक यूजर्स को प्राथमिकता मिले, ताकि आम यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके। 

प्रमुख खबरें

Reliance Jio का मेगा आईपीओ तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड? शेयर बाज़ार में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाने की तैयारी।

Arsenal vs Liverpool मैच में बड़ा विवाद, मार्टिनेली के अनस्पोर्टिंग व्यवहार पर मचा बवाल

Malaysia Open 2026: PV Sindhu सेमीफाइनल में, शीर्ष जोड़ी सतविक-चिराग का सफर हुआ खत्म

Iran Protests: खामेनेई के खिलाफ आजादी की गूंज, इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच सड़कों पर संग्राम