घूमने का सपना होगा पूरा! IRCTC के नए टूर पैकेज में सिर्फ ₹30 हजार में सबकुछ

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 03, 2025

घूमने के लिए सबसे बढ़िया महीना होता है नवंबर। इस महीने में न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही सर्दी। गुलाबी ठंड में घूमने का अलग ही मजा होता है। हाल ही में कपल्स के लिए IRCTC ने टूर पैकेज लॉन्च किए हैं। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर कई टूर पैकेज लाइव हो चुके हैं। कम बजट में और सुविधाएं भी बेहतरीन मिल रही है। इन टूर पैकेज की मदद से आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको टूर पैकेज से जुड़ी जरुरी जानकारी बताएंगे। इस पैकेज की बुकिंग से पहले आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले लें। इन टूर पैकेज से सफर करना बेहद शानदार होता है। इन पैकेज से 2000 रुपये से 30000 रुपये तक एक्स्ट्रा लग जाएंगे लेकिन आपको तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

गुजरात का टूर पैकेज

- इस पैकेज की शुरुआत 4 नवंबर से हो रही है।

- IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको भावनगर, द्वारका, केवड़िया और सोमनाथ घूमने का मौक मिलेगा।

- पैकेज की शुरुआत अहमदाबाद से हो रही है।

- पैकेज 7 रात और 8 दिनों का हैं।

- इस पैकेज में आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।

- इस पैकेज का नाम SUNDAR SAURASHTRA WITH STATUE OF UNITY EX AHMEDABAD है। इसे आप इस नाम से सर्च करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर इस पैकेज की फीस प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 30,200 रुपये है।

मुन्नार टूर पैकेज

- यह टूर पैकेज कोच्चि से शुरु हो रहा है।

- इसमें आपको कोच्चि / मुन्नार / थेक्कडी घूमने का मौका मिलेगा।

- इस पैकेज की शुरुआत 4 नवंबर से हो रही है।

- कैब के जरिए आपको यात्रा कराई जाएगीय़

- पैकेज का नाम KERALA GODS OWN COUNTRY है।

- अगर आप 2 लोगों के साथ यात्रा करने वाले हैं तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16,790 रुपये है।

- जल्द ही आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

उदयपुर टूर पैकेज

- इस टूर पैकेज की शुरुआत 6 नवंबर से हो रही है।

- यह टूर पैकेज दिल्ली से शुरु होगा।

- पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।

- यह पैकेज में 3 रात और 4 दिनों का है।

- इस पैकेज का नाम DELHI TO UDAIPUR RAIL TOUR PACKAGE है।

- अगर आप इस पैकेज के जरिए 2 लोग एक साथ यात्रा करेंगे तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8,290 रुपये है।

- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ने के बाद इन टूर पैकेज की बुकिंग करें।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके