By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 29, 2025
Beach लवर को शांत, हरे-भरे और समुंदर का तट मिल जाएं, तो वेकेशन आनंदमय हो जाता है। यदि आप भी सुंदर से बीच वाले शहर में घूमना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। बता दें कि, अहमदाबाद वालों को पोर्ट ब्लेयर पसंद आएगा। भारतीय रेलवे पोर्ट ब्लेयर के लिए टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में यात्री को तमाम सुविधाएं मिलेंगी। आप यहां पर सनसेट का मजा ले सकते हैं और समुद्र किनारे चहल-पहल कर सकते हैं। तो बिना देर किए आपको बताते हैं इस टूर पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाएं।
पोर्ट ब्लेयर टूर पैकेज
- इस पैकेज की टिकट आप अहमदाबाद से बुक कर सकते हैं।
- इस टूर पैकेज में आप पोर्ट ब्लेयर/ हैवलॉक / नील घूमने का मौका मिलेगा।
- बता दें कि, पैकेज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है। फिर आप 24 और 26 अक्टूबर को इसके लिए टिकट बुक करा सकती हैं।
- पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिनों का है।
- इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करवाई जाएगी। इसके साथ ही घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज कोड WAA046A
- इस पैकेज का नाम ANDAMAN WITH BARATANG ISLAND है।
पैकेज फीस
- सिंगल यात्रा करने पर पैकेज की फीस 56,200 रुपये देने होंगे।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 36,500 रुपये है।
- वहीं, 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज की फीस, प्रति व्यक्ति 36,300 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज की फीस 31,500 रुपये हैं।
- आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट को बुक कर सकते हैं।
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
- टेम्पो ट्रैवलर के साथ घूमने वाली जगहों को एक्सप्लोर कर पाएंगे।
- फ्लाइट टिकट आने-जाने की, इस टूर पैकेज में फीस शामिल है।
- इस पैकेज से आप क्रूज में सफर कर पाएंगे।
- पोर्ट ब्लेयर में 4 रातें, हैवलॉक में 1 रात, नील द्वीप में 1 रात के लिए होटल में स्टे करेंगे।
- इस टूर पैकेज में 6 दिन नाश्ता और 6 दिन रात्रि भोजन मिलेगा। लांच के लिए अपनी तरफ से पैसे देने होंगे।