By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 10, 2026
अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। वैसे तो सोशल मीडिया पर ऐसे कई टूर पैकेज वायरल होते रहते हैं, जिसमें बजट में ट्रिप प्लान करने का ऑफर मिलता है। लेकिन ऑनलाइन वायरल पैकेज पर आसानी से भरोसा भी नहीं किया जा सकता है। अगर आप भरोसमंद टूर पैकेज को सर्च कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि IRCTC का टूर पैकेज लेकर आया शानदार ट्रिप का मौका। इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट से ही करनी है। तो चलिए बिना देर किए आपको इस टूर पैकेज के बारे में बताते हैं।
क्या है सुंदर सौराष्ट्र?
- IRCTC का इस पैकेज का नाम सुंदर सौराष्ट्र है। गूगर पर सुंदर सौराष्ट्र IRCTC टूर पैकेज सर्च करेंगी, तो आप आधिकारिक वेबसाइट से भी इसका बारे में डिटेल्स मिल जाएगी।
- इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद/ कल्याण/ पुणे / सिकंदराबाद और सोलापुर से हो रही है।
- आपको इस पैकेज में वडोदरा / अहमदाबाद / द्वारका और सोमनाथ घूमने का मौका मिलेगा।
- इस टूर पैकेज की शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है।
- इस पैकेज के शुरु होने के बाद हर दिन आप हर बुधवार टिकट को बुक कर पाएंगे।
- यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है, मतलब आप 7 दिन घूम पाएंगी।
- इस पैकेज के जरिए आपको ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और बाद में आपको कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
इस टूर पैकेज की कीमत
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 29210 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 28680 रुपये हैं।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 22810 रुपये है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
- पैकेज में आपको एसी और स्लीपर कोच, दोनों में टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिल जाता है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- स्टैंडर्ड स्लीपर क्लास और कम्फर्ट 3 एसी में ट्रेन यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- इसके साथ ही एसी होटल में स्टे मिलेगा और रात को भी घूमने का मौका मिलेगा।
- घूमने के लिए एसी वाहन की सुविधा मिलेगी।
- 4 दिन नाश्ता और 4 दिन डिनर दिया जाएगा।
- यात्रा बीमा मिलेगा।
- इस पैकेज में यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल पर घूमने का मौका मिलेगा।