How To Handle Dominating Boyfriend । डोमिनेटिंग नेचर का है बॉयफ्रेंड? इन टिप्स की मदद से करें उसे हैंडल

By एकता | Dec 28, 2022

हर महिला एक ख्याल रखने वाला पार्टनर चाहती हैं, जो वह डिज़र्व भी करती हैं। लेकिन कई बार महिलाएं ख्याल रखने के नाम पर डोमिनेट करने वाले पुरुषों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाती है। प्यार के नाम पर मनमर्जी करने और पार्टनर पर अपने विचार थोपने वाले पुरुषों को डोमिनेटिंग बॉयफ्रेंड कहा जाता है। रिश्ते की शुरुआत में यह सब चीजें प्यार और केयर लगती हैं, लेकिन धीरे-धीरे महिलाओं को अपने पार्टनर के डोमिनेटिंग स्वभाव का अंदाजा हो जाता है।


पार्टनर का डोमिनेटिंग नेचर महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से हर्ट करने लगता है, जो आगे जाकर खतरनाक साबित हो सकता है। कई महिलाएं इन सब चीजों को चुपचाप सहन करती रहती हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है कि क्या करना चाहिए। ऐसी परिस्थिति में अक्सर महिलाएं घबरा जाती हैं और परेशान हो जाती है। चलिए आज हम आपको बताते हैं डोमिनेटिंग बॉयफ्रेंड से कैसे निपटा जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: What Is Ruining Intimate Life Of Women । पुरुष जरा ध्यान दें, इन चीजों की वजह से खत्म हो रही है महिलाओं की यौन इच्छा


चीजों का सीधा विरोध करना सीखें- डोमिनेट नेचर को प्यार समझकर अक्सर महिलाएं पार्टनर की हरकतों को नजरअंदाज कर देती हैं, जो उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। यह गलती शुरुआत में तो नहीं लेकिन आगे जाकर बहुत परेशान करने लगती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक व्यक्ति हर समय दुसरो के हिसाब से जिंदगी नहीं जी सकता है। इसलिए बाद में परेशान होने से बेहतर है कि आप शुरू से ही अपने पार्टनर की हरकतों का विरोध करना शुरू कर दें।


पार्टनर को खुद का नियंत्रण न दें- रिश्ते में पार्टनर की बात मानने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ध्यान दें कि यह आपके साथ हमेशा न हो रहा हो। अगर आप पार्टनर की हर बात मान लेती हैं, उनका कहा सब कर देती हैं, तो इसका साफ सा मतलब यह है कि आप पार्टनर को सीधे तौर पर खुद पर नियंत्रण करने का आमंत्रण दे रही हैं। यह चीज आपको उस समय परेशान करेगी जब पार्टनर आपसे कुछ करने को कहेगा और आप नहीं करेंगी और फिर आप दोनों के बीच लड़ाई झगडे होंगे।


पार्टनर को रिश्ते में सम्मान रखने को कहें- रिश्तों की नीव इज्जत पर टिकी होती है। आमतौर पर बिना इज्जत वाला रिश्ता बहुत ही बुरे मोड़ पर जाकर खत्म होते है। इसलिए अगर कभी भी पार्टनर मजाक में भी आपका अपमान कर रहा है तो उसे उसी समय रोक दें। आप पार्टनर को हमेशा अपना सम्मान करने के लिए कहें ताकि आपका अपमान करने से पहले ही वह सावधान हो जाए।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Mistake । लोगों की इन गलतियों से पलभर खत्म हो जाते हैं रिश्ते? राशि के अनुसार जानिए


हर बार माफ़ करना गलती है- महिलाएं प्यार में अंधी होकर पार्टनर की हर गलत हरकत को या तो नजरअंदाज कर देती हैं या फिर उन्हें उन हरकतों के लिए हमेशा माफ़ कर देती हैं, जो काफी गलत बात है। अगर आप पार्टनर की किसी हरकत की वजह से शारीरिक और मानसिक तौर पर हर्ट हो रही हैं और यह हरकतें वह बार-बार कर रहा है, तो फिर इसके लिए आप उन्हें हमेशा माफ़ नहीं कर सकती हैं। ऐसा करने से एक तरफ पार्टनर के हौसले बढ़ेंगे और दूसरी तरफ आपकी परेशानियां बढ़ेंगी।

प्रमुख खबरें

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग