Bigg Boss 17 Updates । रोमांटिक हुए Isha Malviya और Samarth Jurel, वायरल हुआ क्लिप, दर्शकों ने लगाई क्लास

By एकता | Nov 05, 2023

बिग बॉस 17 की सबसे चर्चित प्रतियोगी ईशा मालविया और समर्थ जुरेल फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिन बिग बॉस लाइव फीड में से एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो में, ईशा और समर्थ एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। दोनों के रोमांस का क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। दर्शक दोनों को नेशनल टेलीविज़न पर ऐसी हरकतें करने पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: IPS Officer Manoj Sharma की असल जिंदगी पर आधारित है Vikrant Massey की फिल्म 12th Fail की कहानी


बिग बॉस 17 की लेटेस्ट अपडेट देने वाले पेज 'बिग बॉस तक' ने अपने एक्स अकाउंट पर ईशा और समर्थ की रोमांटिक वीडियो शेयर की है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'निब्बा निब्बी बिग बॉस को अब कुछ और ही शो बनाते हुए।' इस वीडियो में, समर्थ ईशा को किस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ईशा को गले भी लगाया। फिर कंबल ओढ़कर दोनों रोमांटिक हुए। ईशा और समर्थ के रोमांटिक पल लाइव कैमरों में कैद हो गया और देखते ही देखते क्लिप वायरल हो गया।

 

इसे भी पढ़ें: Koffee with Karan 8 | अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप को लेकर सारा अली खान ने एक्ट्रेस को छेड़ा


ईशा मालविया और समर्थ जुरेल का रोमांटिक वीडियो नेटिज़न्स के बीच चर्चा का विषय बना गया है। एक इंटरनेट यूजर ने ईशा की आलोचना करते हुए लिखा, 'यह 19 साल की लड़की कितनी बेशर्म हो सकती है।' एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'इतना इमेज अपना किसी ने नहीं डैमेज किया होगा जितना ईशा ने खुद का किया है।' एक नेटिज़न ने लिखा, 'बिग बॉस आजकल टेम्पटेशन आइलैंड से प्रभावित है।


प्रमुख खबरें

Reliance Money Laundering Case | ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी समूह मामले में यस बैंक के राणा कपूर से पूछताछ की

प्रियंका गांधी से क्यों मिलने पहुंच गए प्रशांत किशोर? दिल्ली में 2 घंटे तक गुपचुप मुलाकात के क्या है मायने?

Dhurandhar Worldwide Box Office Collection | रणवीर सिंह की धुरंधर ने रचा इतिहात, फिल्म ने दुनिया भर में 530 करोड़ कमाए

मार्केटिंग घोटाला: Shreyas Talpade और Alok Nath को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक