पाकिस्तान के विघटन संबंधी राजनाथ के बयान की इस्लामाबाद ने निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान की निंदा की कि अगर इस्लामाबाद अपने तौर-तरीकों में सुधार नहीं लाता है तो कोई भी ताकत उस देश के ‘‘विघटन’’ को नहीं रोक सकती। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा, ‘‘हम भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में हरियाणा में चुनावी रैलियों के दौरान दिए गए बयानों की निंदा करते हैं।’’ सिंह ने रविवार को हरियाणा में एक रैली में पाकिस्तान से कहा था कि वह कश्मीर को भूल जाए और आतंकवाद के खिलाफ ईमानदारी से जंग लड़े। इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया था कि अगर उसने अपने तौर-तरीकों में सुधार नहीं किया तो कोई भी ताकत उसके विघटन को नहीं रोक सकती।

इसे भी पढ़ें: ‘‘परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देने’’ के खतरों को लेकर भारत ने चेताया

विदेश कार्यालय ने कहा कि भारत सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के भड़काऊ बयान पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा की मानसिकता को स्पष्ट करते हैं। एफओ ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय रक्षा मंत्री द्वारा एक संप्रभु देश के विघटन की धमकी देना बहुत गैर जिम्मेदाराना है। हमें यकीन है कि विश्व समुदाय इस पर संज्ञान लेगा।’’ पाकिस्तान ने यह भी कहा कि सिंह को इस संबंध में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि सुरक्षा बल और पाकिस्तान के लोग किसी भी नापाक इरादे से देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: सीरिया से इरान की जेलों में शिफ्ट करवाने के बहाने से छोड़े जा रहे हैं खूंखार आतंकी?

विदेश कार्यालय ने आतंकवाद से निपटने के लिए मदद की पेशकश को भी खारिज कर दिया। उसने आरोप लगाया कि यह एक स्थापित पैटर्न का हिस्सा है कि जब भी भारत में चुनाव होते हैं, भाजपा नेतृत्व अपने उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए पाकिस्तान विरोधी भावना को हवा देता है। कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को अगस्त में हटा लिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी