इजराइल ने अस्थायी संघर्ष विराम के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार किया, हमास कर रहा विचार: व्हाइट हाउस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2025

इजराइल ने हमास के साथ अस्थायी संघर्ष विराम संबंधी अमेरिका के एक नए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कौरोलीन लीविट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि विशेष राजदूत (स्टीव) विटकॉफ और राष्ट्रपति ने हमास को एक संघर्ष विराम प्रस्ताव भेजा जिसे इजराइल का समर्थन है।’’

लेकिन लीविट ने कहा कि बातचीत जारी है और हमास ने अभी तक प्रस्ताव की शर्तों को मंजूर नहीं किया है। विटकॉफ ने बुधवार को कहा था कि अमेरिकी प्रशासन नया प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाला है।

प्रमुख खबरें

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल

BR Ambedkar Death Anniversary: संविधान निर्माता थे डॉ भीमराव आंबेडकर, देशसेवा की छोड़ी अनूठी छाप

आत्मविश्वास से सराबोर भारत, बना वैश्विक अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन: PM मोदी का उद्घोष

IndiGo crisis पर PM मोदी की सख्त नजर, टॉप ऑफिसियल को किया तलब