इजराइल ने दंगे के बाद गाजा पट्टी से लोगों का एकमात्र रास्ता बंद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2018

यरुशलम। इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि वह गाजा पट्टी में हुए दंगे के बाद वहां से आने वाले लोगों का एकमात्र प्रवेश द्वार बंद कर रहा है। इजराइल ने दस दिन पहले ही इसे दोबारा खोला था। सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘कल इरेज क्रॉसिंग के इलाके में हिंसक दंगे भड़काए गए जिसमें हजारों फलीस्तीनी दंगाई शामिल थे।’’

बयान में कहा, ‘‘इसके बाद दंगाइयों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान की मरम्मत करने तक के लिए इरेज क्रॉसिंग बंद करने का फैसला लिया गया।’’ फलीस्तीनी शुक्रवार को अमेरिका द्वारा की गयी एक घोषणा का विरोध कर रहे थे। अमेरिका ने कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र फलीस्तीनी शरणार्थी राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्यूए) को दी जाने वाली सभी धनराशि पर रोक लगा देगा।

यूएनआरडब्यूए करीब 30 लाख जरूरतमंद शरणार्थियों की मदद करता है। सेना ने कहा कि फलीस्तीनियों ने पत्थरों से गाजा पट्टी की तरफ के प्रवेश द्वार के हिस्से में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया। हालांकि सेना ने कहा कि यह रास्ता ‘‘व्यक्तिगत रूप से मंजूरी प्राप्त मानवीय मामलों’’ के संबंध में खुला रहेगा।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला