By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2023
इजराइली बलों और फलस्तीनी आतंकवादियों के बीच जारी संघर्ष शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इजराइली युद्धक विमानों ने जहां गाजा पट्टी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया तो वहीं आतंकवादियों ने इजराइल पर दनादन रॉकेट दागे। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा सिटी स्थित एक इमारत पर हुए इजराइली हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई। हमले में इमारत के सातवें तल पर आग लग गई, जिससे दोनों लोगों की मौत हुई। इस बीच, विदेशी मध्यस्थों द्वारा दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
इजराइली हवाई हमले में बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में दो और आतंकी कमांडर मारे गए थे और इसके साथ ही हालिया संघर्ष में अब तक फलस्तीनी पक्ष के 33 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, फलस्तीन की तरफ से दागे गए रॉकेट से इजराइल में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। ताजा संघर्ष में किसी इजराइली नागरिक की मौत का यह पहला मामला है।
इजरायली सेना ने कहा कि उसके युद्धक विमानों ने आतंकी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ के रॉकेट दागे जाने के ठिकानों पर हमला किया। गाजा के निवासियों ने राफा शहर के पास खेतों में विस्फोट की जानकारी दी। शुक्रवार को फलस्तीन की तरफ से कई रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल की दक्षिणी सीमा पर सतर्कता सायरन बजाए गए। इससे मिस्र, कतर और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से संघर्षविराम के प्रयासों को झटका लगा है।