हूतियों पर इजरायल ने इतना मिसाइल गिराया, धुआं-धुआं हो गया पूरा यमन

By अभिनय आकाश | May 06, 2025

इजरायल के तेल अवीव में दो दिन पहले एक मिसाइल हमला हुआ। ये हमला यमन के हूती विद्रोहियों ने किया। लेकिन अब हूती विद्रोहियों को इजरायल का जवाब मिल गया है। इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों को जबरदस्त हमला करके नेस्तनाबूद कर दिया है। इजरायल की ओर से उड़े 30 लड़ाकू विमानों ने हूतियों के ठिकानों को चुन चुनकर उड़ाया है। ऐसी आग बरसाई है कि पूरा यमन धुंआं धुंआ हो गया है। इजरायल ने एयरस्ट्राइक में यमन के बंदरगाह शहर होदेदा को निशाना बनाया है। ये घटना ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के उस कृत्य का परिणाम है जिसमें उन्होंने तेल अवीव के एयरपोर्ट के पास मिसाइल दागी थी। 

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू के वॉर कैबिनेट की मंजूरी, गाजा को पूरी तरह अपने कब्जे में लेगा इजराइल

इजराइल की सेना ने यमन में लाल सागर के किनारे स्थित होदेदा शहर में हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले किए। यह हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजराइल के मुख्य हवाई अड्डे पर मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद किया गया। हूती विद्रोहियों के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका और इजराइल ने सोमवार दोपहर कम से कम छह हमले किए, जो महत्वपूर्ण होदेदा बंदरगाह को निशाना बनाकर किए गए। विद्रोहियों ने कहा कि अन्य हमलों में होदेदा प्रांत के बाजिल जिले में एक सीमेंट फैक्टरी को निशाना बनाया गया।

इसे भी पढ़ें: हूतियों ने तेल अवीव एयरपोर्ट उड़ाया, भड़के नेतन्याहू ने बदले की खाई कसम

 यमन के ईरान समर्थित विद्रोहियों द्वारा रविवार को दागी गई मिसाइल के कारण इजराइल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें कुछ समय के लिए बाधित हो गई। मिसाइल यहां एक संपर्क मार्ग के निकट गिरी जिसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। इजराइल के पैरामेडिक सेवा के मैगन डेविड एडोम ने बताया कि चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। कई अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों ने उड़ानें रद्द या स्थगित कर दी हैं। गाजा में हमास और फिर लेबनान में हिजबुल्ला के साथ युद्ध के कारण विमानन ने इजराइल के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं।

प्रमुख खबरें

Sitharaman ने विकसित भारत के लक्ष्य के लिए शासन प्रणाली को सरल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज