Israel ने गाजा में निगरानी की अमेरिका की घोषणा पर आपत्ति जताई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2026

इजराइल सरकार ने गाजा में आगे की कार्रवाई की निगरानी के लिए अमेरिका द्वारा नेताओं की घोषणा पर आपत्ति जताई। इजराइल ने कहा कि गाजा कार्यकारी समिति के गठन को लेकर उससे समन्वय नहीं किया गया और यह उसकी नीति के विपरीत है। इजराइल, अमेरिका का करीबी सहयोगी है।

शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विदेश मंत्रालय को विदेश मंत्री मार्को रुबियो से संपर्क करने का निर्देश दिया है। व्हाइट हाउस द्वारा शुक्रवार को घोषित समिति में कोई भी इजराइली अधिकारी शामिल नहीं है, हालांकि इजराइल के एक व्यवसायी को जरूर शामिल किया गया है।

अब तक घोषित अन्य सदस्यों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो सबसे करीबी विश्वासपात्र, ब्रिटेन के एक पूर्व प्रधानमंत्री, एक अमेरिकी जनरल और पश्चिम एशियाई सरकारों के कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन ने सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि गाजा के लिए अमेरिका द्वारा तैयार की गई युद्धविराम योजना अब अपने चुनौतीपूर्ण दूसरे चरण में प्रवेश कर रही है।

प्रमुख खबरें

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर बवाल, शंकराचार्य ने स्नान से किया इनकार, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थकों से मारपीट के आरोप

NATO को भी बख्शने के मूड में नहीं ट्रंप, लगाएंगे 25% टैरिफ

लोकतंत्र की रक्षा करिए...मंच पर मौजूद थे CJI सूर्यकांत, तभी ED का जिक्र कर ममता ने क्या कहा?

AR रहमान के ‘कम्युनल’ वाले बयान पर बवाल, जावेद अख्तर बोले- मुझे तो कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ