By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2025
इजराइल की वायु सेना ने शुक्रवार तड़के सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास हमला किया। इससे कुछ ही घंटे पहले इजराइल ने सीरियाई प्राधिकारियों को दक्षिणी सीरिया में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के गांवों की ओर न बढ़ने की चेतावनी दी थी।
यह हमला राजधानी दमिश्क के पास सीरिया सरकार के समर्थक बंदूकधारियों और ड्रूज अल्पसंख्यक संप्रदाय के लड़ाकों के बीच कई दिनों तक चली झड़पों के बाद हुआ है। इन झड़पों में दर्जनों लोग हताहत हुए थे।
इजराइली सेना ने एक बयान में बताया कि लड़ाकू विमानों ने दमिश्क में राष्ट्रपति हुसैन अल-शरा के आवास के नजदीक हमला किया। उसने कोई और विवरण नहीं दिया।
सरकार समर्थक सीरियाई मीडिया संगठनों ने कहा कि हमला शहर के ऊपर एक पहाड़ी पर राष्ट्रपति भवन ‘पीपुल्स पैलेस’ के नजदीक हुआ। ड्रूज एक अल्पसंख्यक समूह है। दुनिया भर में ड्रूज समुदाय के लगभग 10 लाख लोग हैं जिनमें से आधे से अधिक सीरिया में रहते हैं।
Latest World News in Hindi at Prabhasakshi