इज़राइल मिसाइल हमलों में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2019

दमिश्क। दमिश्क के पास रविवार देर रात इज़राइल के मिसाइल हमलों में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हो गए। सीरियाई समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि मिसाइल दमिश्क के पास और हम्स प्रांत में गिरे। ‘सना’ ने सीरियाई सैन्य सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘हमारे हवाई हमलों ने इज़राइली युद्धक विमानों द्वारा लॉन्च की गई मिसाइलों का सामना किया।’’ स्थिति पर अभी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।

इसे भी पढ़ें: इज़राइल ने फलस्तीनी मंत्री फदी अल-हदामी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

इज़राइली सेना की प्रवक्ता ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि मिसाइलों ने दमिश्क के पास कई ईरानी क्षेत्रों और हम्स शहर के एक सैन्य हवाईअड्डे को निशाना बनाया। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा कि हमले में सुरक्षा बलों के कुछ लोग घायल हुए हैं। इज़राइल 2011 से सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले कर चुका है।

प्रमुख खबरें

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!