फिर केन्द्र में आया उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन का मुद्दा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2017

लखनऊ। बसपा मुखिया मायावती द्वारा जिक्र करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन का मुद्दा एक बार फिर सूबे की राजनीति के केन्द्र में आ गया है। मायावती ने रविवार को गोरखपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि अगर प्रदेश में बसपा की सरकार आती है तो वह उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल समेत चार छोटे राज्यों में बांट देगी। पूर्वांचल का प्रमुख हिस्सा माना जाने वाला गोरखपुर विकास की दौड़ में काफी पीछे है। यहां छठे चरण के तहत आगामी चार मार्च को मतदान होगा।

 

मायावती ने वर्ष 2011 में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल के दौरान उत्तर प्रदेश को पश्चिम प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखण्ड और अवध प्रदेश में बांटने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कराकर केन्द्र के पास भेजा था, जो अब भी लम्बित है। मायावती ने गोरखपुर में कहा था कि अलग प्रदेश का गठन किये बगैर पूर्वांचल का विकास सम्भव नहीं है। अगर बसपा सत्ता में आती है तो इस दिशा में प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा था कि इस चुनाव में आपके पास उस कांग्रेस, भाजपा और सपा को सजा देने का मौका है, जो अलग पूर्वांचल राज्य के गठन का विरोध कर रही हैं। हालांकि प्रदेश के पुनर्गठन की मांग पहले भी उठती रही है लेकिन बसपा सरकार ने इस दिशा में कदम उठाते हुए इस सिलसिले में प्रस्ताव केन्द्र को भेजा था। मगर वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के सत्ता से बाहर होने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

 

उत्तर प्रदेश के बंटवारे का शुरू से ही विरोध कर रही समाजवादी पार्टी भी इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोल रही है। क्योंकि उसे डर है कि कहीं इस मुद्दे से राष्ट्रीय लोकदल और बसपा को फायदा ना हो जाए। भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में अलग पूर्वांचल या बुंदेलखण्ड के गठन की बात तो नहीं कही गयी है लेकिन इन दोनों ही क्षेत्रों के विकास के लिये बोर्ड बनाने का वादा जरूर किया गया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अब तक हरित प्रदेश बनाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाते रहे राष्ट्रीय लोकदल की जबान भी इस बार इस मुद्दे पर कोई हरकत नहीं कर रही है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला