लोकसभा में उठा आंध्र को विशेष पैकेज देने का मुद्दा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2016

लोकसभा में आज तेलगूदेशम पार्टी के एक सदस्य ने आंध्र प्रदेश के लिए घोषित विशेष पैकेज पर केंद्र से अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने की मांग की। शून्यकाल के दौरान तेलगूदेशम पार्टी के राममोहन नायडू ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गत सात सितंबर को आंध्र प्रदेश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी लेकिन लगभग ढाई महीने बाद भी इस दिशा में कोई प्रगति नहीं दिखाई दे रही।

 

उन्होंने केंद्र से इस संबंध में अपनी प्रतिबद्धता पर पूरी तरह अमल करने की मांग की। नायडू ने आरोप लगाया कि सरकार की आर्थिक पैकेज की घोषणा को लेकर कोई स्पष्टता नहीं और अब भी भ्रम बना हुआ है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन के नियम के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच शून्यकाल की कार्यवाही संचालित की।

 

शून्यकाल में ही जदयू के कौशलेंद्र कुमार ने बिहार में धान किसानों को सही लागत नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। वाईएसआर कांग्रेस की के. गीता ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा क्षेत्र में सुविधाओं की कमी और डॉक्टरों के अभाव का मुद्दा उठाया।

 

प्रमुख खबरें

सीएम पद की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार का दिल्ली दौरा, बोले- राजनीति के लिए नहीं आया

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?