By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2018
नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने आज कहा कि उसने गीतांजलि समूह की हैदराबाद के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थित 1,200 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। विभाग ने यह कार्रवाई कर चोरी की जांच के सिलसिले में की है। अधिकारियों का कहना है कि इस संपत्ति को आयकर कानून के तहत अस्थायी तौर पर कुर्क किया गया है और यह कार्रवाई बकाया कर मांगों की वसूली के लिए की गई है।