द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज से तुलना सम्मान की बात : राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2020

राजकोट। टीम की जरूरत के हिसाब से विभिन्न भूमिकाओं में खरा उतरने की सीख ले रहे केएल राहुल की दिग्गज राहुल द्रविड़ से तुलना की जाने लगी है और इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि यह एक सम्मान है।  राहुल द्रविड़ की तरह केएल राहुल भी मध्यक्रम में खेल रहे हैं और साथ में विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं।  राहुल सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह मध्यक्रम में खेल रहे हैं। राजकोट में दूसरे वनडे में उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 80 रन बनाये और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग भी की। 

 

 इसे भी पढ़ें: विराट कोहली को आउट करने का एडम जम्पा ने बताया तरीका, क्या आप जानते हैं ?

 

द्रविड़ से तुलना के बारे में राहुल ने कहा, ‘‘उनके जैसे बल्लेबाज के साथ तुलना सम्मान है। बहुत पहले से ऐसी तुलना की जाती रही है। वह राहुल द्रविड़ हैं और मैं राहुल इसलिए इस तरह की तुलना होती रही और वह उन लोगों में शामिल हैं जिनके साथ मैंने क्रिकेट और बल्लेबाजी पर काफी बात की है और वह भी उसी राज्य (कर्नाटक) के रहने वाले हैं। ’’द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले विश्व कप में विकेटकीपर की भूमिका निभायी थी। 

इसे भी पढ़ें: मौजूदा स्थिति में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रहना चाहिए तैयार: अय्यर

इसे भी देखें- पुराने आंकड़ों से सीखकर सीरीज में आगे बढ़ेंगे विराट के शेर

 

प्रमुख खबरें

DLF का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 920.71 करोड़ रुपये पर

छह साल में 24 करोड़ घरों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए 4.2 लाख करोड़ रुपये की जरूरत

India, Iran ने चाबहार में टर्मिनल के दीर्घकालिक परिचालन समझौते पर हस्ताक्षर किए

Amethi में घर बनाकर लोगों के दिल में बस गईं Smriti Irani, तीन लाख वोट से जीत का कार्यकर्ताओं ने किया दावा