‘ग्लोबल वार्मिंग से धरती पर रहना कठिन होता जा रहा है’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2018

सैन फ्रांसिस्को। महापौर, गवर्नर, उद्यमी, सीईओ, निवेशक और हस्तियों ने शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को में जलवायु शिखर सम्मेलन में संदेश दिया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण धरती पर रहना कठिन होता जा रहा है लेकिन हमें पता है कि इस समस्या का समाधान कैसे करें। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अल गोर ने सम्मेलन में कहा, ‘‘हम आकाश को खुला सीवर बना रहे हैं, यह पागलपन है।’

’उन्होंने कहा कि मानव 11 करोड़ टन ऊष्मा युक्त प्रदूषण प्रतिदिन वातावरण में छोड़ रहा है। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या हम बदलेंगे? वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन इसी बारे में है।’’तीन दिनों तक निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के हजारों प्रतिनिधियों ने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने के लिए नीतियों और नवाचारों का प्रदर्शन किया।

 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar