Ind vs Aus: मैच जीतने के लिए टॉस पर हक जमाना होगा अहम, मोहाली के रिकार्ड्स पर डालिए एक नजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2022

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी। टी-20 विश्व कप से पहले यह सीरीज भारतीय टीम के खिलाफ एक चुनौती से कम नहीं होगी। 

 

इस सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम इस सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। लेकिन इस मुकाबले को जीतने के लिए रोहित शर्मा को पहले टॉस पर हक जमाना होगा। 

 

मोहाली के मैदान में टॉस इतना अहम क्यों है, इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। अगर रिकार्ड्स की माने तो इस मैदान पर 2009 से 2019 तक 5 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में इस मैच को जीतने के लिए दोनो कप्तानों की नजर टॉस पर होगी। 

 

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

पुराने रिाकर्ड्स की बात करें तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 23 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 13 मैच अपने नाम किए हैं जबकि कंगारु टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं। रिकार्ड्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज की शुरुआत जीत से कर सकती है। 


प्रमुख खबरें

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान

Lok Sabha elections phase 5: महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 48.66% मतदान