कंग्रेस के दवाब के चलते कोरोना बंदिशें लगाने को झुकी सरकार--दीपक शर्मा

By विजयेन्दर शर्मा | Jan 09, 2022

धर्मशाला । प्रदेश में बढ़ते हुए करोना मामलों को देखते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा पार्टी के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए और सरकार द्वारा इस सम्वन्ध में अपनाए जा रहे दोहरे मापदंडों की कड़ी आलोचना की जिसके चलते अब जयराम सरकार को भी सार्वजनिक जनसभाओं के कार्यक्रम रद्द करने पड़े।

 

 

यह कांग्रेस द्वारा सरकार की कड़ी आलोचना का ही परिणाम है कि भाजपा सरकार को झुकना पड़ा यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज  कही।उन्होंने कहा कि करोना संकट को लेकर जयराम सरकार ने कभी भी गम्भीरता नहीं दिखाई।इस बार भी जब मामले बढ़ने लगे तो भाजपा सरकार मंडी में मोदी की रैली कर रही थी।यही नहीं उसके बाद न केवल भाजपा ने शिमला के रिज मैदान में प्रदर्शन किया बल्कि मुख्यमंत्री बिलासपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं करके करोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे।हालांकि सरकार को गम्भीरता का परिचय देते हुए कार्यक्रम रद्द करने चाहिए थे।

 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ बर्फ का आनंद लिया

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा आगामी कार्यक्रमों की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी थी लेकिन कांग्रेस के कड़े विरोध और चेतावनी के चलते आज सरकार को झुकना पड़ा और सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े।उन्होंने कहा कि यह हास्यस्पद है कि सरकार एआम जनता से तो करोना नियमों का पालन करने की अपेक्षा करती है लेकिन खुद मुख्यमंत्री समेत भाजपा नेता मास्क तक पहनना उचित नहीं समझते।

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक उनके खिलाफ सोची समझी साजिश का स्पष्ट प्रमाण-- जयराम ठाकुर

 

दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के लिए कुर्सी सर्वोच्च है।जनता की कोई फिक्र नहीं है।दीपक शर्मा ने कहा कि करोना संकट से लड़ने के लिए कांग्रेस ने राजनीति से ऊपर उठ कर सरकार को सहयोग देने की कोशिश की लेकिन सरकार ने हमेशा कांग्रेस के सुझावों को आलोचना कह कर अनदेखा किया।अगर कांग्रेस के दिए गए रचनात्मक सुझावों को सरकार अमल में लाती तो प्रदेश की जनता को खमियाजा नहीं भुगतना पड़ता।दीपक शर्मा ने कहा कि अब भी सरकार जनहित को लेकर गम्भीर नहीं है जिसके चलते आमजन को गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार चाहे हमारे सुझावों की अनदेखी करे या अनसुना करे कांग्रेस पार्टी आमजनता की समस्याओं को उठाती रहेगी और अपने दायित्व से पीछे नहीं हटेगी।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके