चिरंजीवी के साथ काम करने की तमन्ना थीः राय लक्ष्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2016

मुंबई। दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री राय लक्ष्मी तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी की 150वीं फिल्म के एक विशेष गाने में नजर आएंगी और इस संबंध में उनका कहना है कि इस अवसर को पाना सपनों के सच होने जैसा है। चिरंजीवी की 150वीं फिल्म में लक्ष्मी ने कैथरीन ट्रेसा की जगह ली है और यह लक्ष्मी की 50वीं फिल्म होगी। 

लक्ष्मी ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं बचपन से ही उनकी प्रशंसक रही हूं। मैं उनके स्वभाव और उनके व्यक्तित्व से बहुत अधिक प्रभावित हुई। वह विनम्र हैं और उनके साथ काम करना सम्मान की बात है, विशेषकर जब वह इतने वर्षों के बाद अपनी 150वीं फिल्म के लिए वापसी कर रहे हैं।’’ लक्ष्मी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘‘अकीरा’’ में नजर आयी थीं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील