फिल्म की कहानी धन से ज्यादा आकर्षित करती हैं : सिद्धार्थ मल्होत्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2017

मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा छह साल के अपने लंबे कैरियर में एक रोमांटिक कॉमेडी, एक थ्रिलर, खेल पर आधारित एक फिल्म और हत्या की पृष्ठभूमि पर आधारित एक फिल्म में नजर आ चुके हैं और अभिनेता का कहना है कि फिल्मों का उनका चयन साफ बताता है कि वे अच्छी कहानी के पीछे रहते हैं। अभिनेता ने बताया कि वह हमेशा अपने कैरियर में कुछ नया करना चाहते हैं और फिल्मी दुनिया में अपने सफर से वह संतुष्ट हैं।

सिद्धार्थ ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘इस समय में किसी फिल्म से मिलने वाले मेहनताने से ज्यादा कहानी के प्रति लालायित रहता हूं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘अगर आपकी फिल्मोग्राफी दिलचस्प है और उसमें कई आयाम है तो वह बेशक अच्छा प्रदर्शन करे या नहीं करे , लेकिन जो चीज मायने रखती है वो यह है कि आपने किसी नयी चीज की खोज की।’’ 32 वर्षीय अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि अच्छा पैसा कमाना उनका कभी लक्ष्य नहीं था।

सिद्धार्थ की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘इत्तेफाक’ को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि अभिनेता ने कहा कि वह जानते हैं कि यह फिल्म ‘100 करोड़ रूपये के क्लब’ में शामिल नहीं होगी।‘ इत्तेफाक’ 1969 में आयी फिल्म का रीमेक है जिसमें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील