इवांका ट्रंप ने कहा, अमेरिका में ‘नव नाजीवाद’ के लिए कोई स्थान नहीं है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की सलाहकार इवांका ट्रंप ने कड़े शब्दों में ‘श्वेतों के वर्चस्व, नस्लवाद और नव नाजीवाद’ की निंदा की है। वर्जीनिया के चार्लोट्सविले में श्वेत वर्चस्ववादियों की रैली के कारण पैदा हुई अशांति के एक साल बाद उन्होंने कल रात इससे जुड़े ट्वीट किये। आज व्हाइट हाउस के बाहर इसी तरह की घोर दक्षिणपंथी रैली का आयोजन किया जाना है।

 

इवांका ट्रंप ने ट्वीट किया, “एक साल पहले चार्लोट्सविले में हमने घृणा, नस्लवाद, कट्टरता और हिंसा का गंदा खेल देखा था।” उन्होंने कहा, “अमेरिकी भाग्यशाली हैं कि वे ऐसे देश में रहते हैं जहां स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी एवं अलग-अलग राय को संरक्षण प्राप्त है और हमारे महान देश में श्वेतों के वर्चस्व, नस्लवाद और नव नाजीवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।” 

प्रमुख खबरें

केंद्र सरकार सरकार की यह है 10 योजनाएं, जिसने बदली देश की तस्वीर, शहर से लेकर गांव तक बही विकास की बयार

कैंसर से इलाज के बाद किंग चार्ल्स-III सार्वजनिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार, बकिंघम पैलेस से आया बड़ा अपडेट

Punjab की जीत पर बोले Shashank - मेरा लक्ष्य गेंदबाजों को चुनकर आक्रामक बल्लेबाजी करने का था

तीरंदाजी कप : ज्योति ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई, भारत ने कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं में स्वीप किया