जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा हिमाचल में आने वाले दिनों में कुछ भी हो सकता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2024

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संकेत देते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से तैयार रहने का आह्वान किया और कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में कुछ भी हो सकता है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लिए सत्ता में बने रहना मुश्किल है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक स्थिति पार्टी के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा, यहां तक कि मंत्री भी अब मंत्रिमंडल बैठक से बाहर जा रहे हैं। 


ठाकुर की टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब शनिवार को कैबिनेट बैठक के दौरान नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला था। राजस्व मंत्री जगत नेगी मंत्रिमंडल की बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी तीखी बहस के बाद बैठक से बाहर चले गए। हालांकि, दोनों मंत्रियों ने बाद में कहा कि उनके पहले से कार्यक्रम थे। 


उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मनाए जाने के बाद ठाकुर वापस लौट आए। ठाकुर ने कहा कि 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के छह बागियों सहित नौ विधायकों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान किये जाने के बाद कांग्रेस सरकार ने नैतिक रूप से सत्ता में रहने का अधिकार खो दिया है। नेता प्रतिपक्ष यहां त्रिदेव सम्मेलन से इतर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित