जयशंकर ने नॉर्वे और स्लोवाकिया के अपने समकक्ष से मुलाकात की, गेट्स से संवाद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को नॉर्वे, स्लोवाकिया और कई अन्य देशों के अपने समकक्षों से मुलाकात कर संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। जयशंकर ने ‘रायसीना डायलॉग’ के इतर परोपकारी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से भी मुलाकात की।

तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग’ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हुआ। यह भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बिल गेट्स से विकास चुनौतियों, नवाचार की संभावना और भारत की प्रासंगिकता पर चर्चा हुई।’’

उन्होंने बैठक की तस्वीर भी साझा की। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर कई अन्य पोस्ट कर अपने समकक्षों के साथ हुई बैठकों की जानकारी साझा की। उन्होंने स्लोवाकिया के विदेश मंत्री जुराज ब्लानर और नॉर्वे के विदेशमंत्री एस्पेन बार्थ ईडे, जॉर्जिया की विदेशमंत्री माका बोत्चोरिश्विली और माल्दोवा के उप प्रधानमंत्री एवं विदेशमंत्री मिहाई पोप्सोई से भी मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने भारत-मंगोलिया राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और मंगोलिया को ‘‘सहयोग के नये क्षेत्रों’’ की पहचान करनी चाहिए, जो उनके द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य पर स्थायी प्रभाव डालेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे भविष्य के लिए एक अद्यतन दृष्टिकोण तैयार करने का समय है।

प्रमुख खबरें

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?