जयशंकर ने कहा कि यूरोपीय संघ ने फरवरी 2022 से भारत की तुलना में रूस से छह गुना अधिक जीवाश्म ईंधन का आयात किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2023

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि फरवरी 2022 से अभी तक भारत के मुकाबले यूरोप ने रूस से छह गुनाज्यादा जीवाश्म ईंधन का आयात किया है और अगर 60,000 डॉलर प्रतिव्यक्ति आय वाले समाज को अपनी चिंता है तो उन्हें ‘‘2,000 डॉलर प्रतिव्यक्ति आय वाले समाज से मार झेलने की आशा नहीं करनी चाहिए।’’ न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक खबर में जयशंकर के हवाले से लिखा गया है कि ‘‘दुनिया जो कि अभी भी लगभग पूरी तरह से पश्चिमी देशों पर आधारित है’’ वह यूक्रेन युद्ध के प्रभाव से बदल रही है और यह ‘बहु-गठबंधन’ वाली दुनिया में बदल रही है जहां देश ‘‘अपनी नीतियां और पसंद और हित चुन सकेंगे।’’

खबर के अनुसार, जयशंकर ने कहा, ‘‘मैं अधिक नियम आधारित दुनिया देखना चाहूंगा। लेकिन जब लोग आप पर नियम आधारित दुनिया के आधार पर कुछ छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगते हैं, जब बेहद गंभीर हितों के मामलों में समझौते लिए दबाव बनाने लगते हैं तो, उस वक्त मुझे डर है कि जवाब देना जरूरी है और अगर जरूरत पड़े तो उसे चुनौती देना भी।’’ विदेश मंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि ‘‘फरवरी (2022) से अभी तक यूरोप ने भारत के मुकाबले छह गुना ज्यादा जीवाश्म ईंधन का आयात रूस से किया है। और अगर 60,000 अमेरिकी डॉलर प्रतिव्यक्ति आय वाले समाज को अपनी चिंता है तो उन्हें ‘‘2,000 अमेरिकी डॉलर प्रतिव्यक्ति आय वाले समाज से मार झेलने की आशा नहीं करनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

PM Modi को ‘धमकी’ देने के मामले में Rijiju ने राहुल, खरगे से माफी मांगने को कहा

Jammu में वांछित अपराधी गिरफ्तार, एक साल से था फरार

Arunachal Pradesh में पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी

Pakistan से आए बाप-बेटे ने ऑस्ट्रेलिया को दहलाया, भड़के नेतन्याहू, कर दिया बड़ा ऐलान?