Jaishankar ने ईरान के विदेश मंत्री अराघची से बातचीत की; देश की बदलती स्थिति पर चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2026

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से फोन पर बातचीत की और उस देश तथा उसके आसपास की बदलती परिस्थिति पर चर्चा की। यह बातचीत ऐसे समय हुई है, जब संभावित अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।

बातचीत के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का फोन आया। हमने ईरान और उसके आसपास की बदलती स्थिति पर चर्चा की।”

दोनों विदेश मंत्रियों के बीच यह बातचीत उसी दिन हुई, जब भारत ने ईरान में रह रहे अपने सभी नागरिकों से उपलब्ध साधनों के जरिए उस देश को छोड़ने की अपील की।

ईरान में इन दिनों बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें अब तक 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालात तब और तनावपूर्ण हो गए, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि तेहरान प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई जारी रखता है तो अमेरिका सैन्य कदम उठा सकता है।

प्रमुख खबरें

ICC अध्यक्ष Jay Shah को भरोसा, U-19 World Cup से एक बार फिर चमकेंगे भविष्य के क्रिकेट सितारे

खामनेई को छूने से पहले...कतर, ओमान, सऊदी ट्रंप के सामने दीवार बनकर खड़े हुए?

Delhi में इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज, सफदरजंग में तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस

Thakur Ji Darshan: ठाकुर जी के सामने से दर्शन क्यों हैं मना, जानें इसके पीछे का Divine Energy और Science