जामिया हिंसा की जांच जारी, निशंक बोले- अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2020

नयी दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के जामिया मिल्लिया में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर जांच जारी है और इसके जिम्मेदार लोगों के बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगा। निशंक ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे में कोई सूचना प्रकट नहीं कर सकती क्योंकि मामले की जांच जारी है। इससे पहले उनसे यह पूरक प्रश्न पूछा गया था कि क्या सरकार जामिया हिंसा में पुलिस की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच गठित करेगी और क्या उनसे नुकसान की भरपाई करेगी। निशंक ने कहा, ‘‘जब इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो कई तथ्य और सबूत होते हैं। अभी यह बताना जल्दबाजी होगा कि कौन जिम्मेदार है। गृह मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों वाले कार्यक्रमों पर रोक, जिम-नाइट क्लब भी बंद

उनसे एक प्रश्न यह भी पूछा गया कि क्या सरकार उन वीडियो को साक्ष्य के तौर पर लेगी जिनमें तोड़फोड़ में कथित रूप से दिल्ली पुलिस का हाथ है, निशंक ने कहा, ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह मामला जांच के अधीन है, अदालत में विचाराधीन है। बहरहाल, वायरल किए जा रहे विभिन्न वीडियो को लेकर सवाल और संदेह उठाये जा रहे हैं।’’विश्वविद्यालय को हुए नुकसान की केन्द्र द्वारा भरपाई किए जाने की संभावना से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा, ‘‘सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों को यूजीसी के जरिये केन्द्र पूरी तरह से वित्त पोषण करता है। धन की जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय यूजीसी से संपर्क कर सकते हैं।’’ निशंक ने कहा कि जामिया मिल्लिया ने 15 दिसंबर 2019 को परिसर में संपत्ति को क्षति पहुंचने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय को मरम्मत के बाद 11 मार्च को छात्रों के लिए खोल दिया गया।

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह को हिरासत में लेने पर हंगामा 

प्रमुख खबरें

छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली गिरफ्तार, इनमें से 11 के सिर पर था 41 लाख का इनाम

कुणाल घोष तृणमूल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल, हाल ही में महासचिव पद से हटाया गया था

Lok Sabha Election 2024: 96 सीटों पर चौथे चरण का मतदान खत्म, बंगाल में हुई बंपर वोटिंग, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम

Swati Maliwal के साथ हुई घटना की जांच हो ताकि Kejriwal का महिला विरोधी चेहरा सबके सामने आ सके: Virendraa Sachdeva