Jammu-Kashmir : कबाड़ी की दुकान में हुई विस्फोट में चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2024

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में सोमवार को कबाड़ी की एक दुकान में विस्फोट हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विस्फोट की यह घटना बारामूला जिले के सोपोर कस्बे के शेर कॉलोनी में एक कबाड़ी की दुकान के अंदर हुई।

अधिकारियों ने बताया घटना के दौरान कुछ लोग ट्रक से कबाड़ उतार रहे थे। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू (40), आजीम अशरफ मीर (20), आदिल राशिद भट (23) और मोहम्मद अजहर (25) के रूप में हुई है।

सभी पीड़ित शेर कॉलोनी के निवासी थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट की वास्तविक प्रकृति और इसका कारण क्या था। अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

प्रमुख खबरें

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक जल्द पहुंचाए: मंत्री लखेंद्र कुमार

चुनाव आयोग ने गुजरात में जारी की SIR की ड्राफ्ट लिस्ट, 74 लाख वोटर्स के नाम हटे

नोएडा पुलिस पर 14 घंटे की अवैध हिरासत और कस्टोडियल यौन उत्पीड़न का आरोप, SC ने केंद्र से जवाब मांगा

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप