Jammu And Kashmir के उपराज्यपाल Manoj Sinha माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे, नयी ‘यज्ञशाला’ का किया उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2024

जम्मू। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मुख्य भवन में एक नई ‘यज्ञशाला’ का उद्घाटन भी किया।

 

इसे भी पढ़ें: Hindenburg के आरोपों के बाद Mallikarjun Kharge ने कहा, ‘बड़े घोटाले’ की जांच के लिए जेपीसी जरूरी


आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान जम्मू-कश्मीर की शांति, समृद्धि और प्रगति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यज्ञशाला भवन का निर्माण धार्मिक रीति विवाजों को बढ़ाने के लिए किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में हो रहे उपचुनाव की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी BSP, मायावती ने किया ऐलान


उन्होंने कहा कि नवनिर्मित यज्ञशाला मुख्य भवन के अटका क्षेत्र के नीचे पुराने स्नान घाट के पास स्थित है जिसमें 1600 वर्ग फुट में फैले पांच हवन कुंड हैं। प्रवक्ता ने कहा कि यज्ञशाला के निर्माण से श्रद्धालुओं के 10 समूह एक साथ ‘हवन पूजन’ कर सकेंगे जबकि पहले तीन समूह ही हवन कर पाते थे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील