Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को यहां एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने बताया कि यह संपत्ति मादक पदार्थ तस्करी से प्राप्त धन से अर्जित की गयी थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मादक पदार्थों से जुड़े खतरे को खत्म करने और अवैध मादक पदार्थों के व्यापार का समर्थन करने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत, श्रीनगर पुलिस ने दो मंजिला आवासीय मकान और दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ एक कनाल से अधिक भूमि को जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि ये संपत्तियां कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर एजाज अहमद मीर की हैं, जो शहर के पालपोरा नूरबाग इलाके का निवासी है। उन्होंने कहा कि अहमद कथित तौर पर स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत दर्ज एक मामले में संलिप्त है। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह साबित हुआ कि आरोपियों ने कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी से प्राप्त अवैध आय से संपत्तियां हासिल की थीं।

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार