Jammu-Kashmir: विधानसभा चुनाव लड़ेंगे फारूक अब्दुल्ला, बेटे उमर को लेकर बड़े प्लान का किया खुलासा

By अंकित सिंह | Aug 16, 2024

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है, जो इस क्षेत्र में एक दशक में पहला क्षेत्रीय चुनाव होगा। जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बजाय, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उमर तभी चुनाव लड़ेंगे जब जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: Kashmir में Handloom Products Exhibition में बुनकरों के खूबसूरत उत्पादों को देखकर हैरान रह गये लोग


फारूक अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि मैं ये चुनाव लड़ूंगा, उमर अब्दुल्ला चुनाव नहीं लड़ेंगे। जब राज्य का दर्जा मिल जाएगा, तब मैं पद छोड़ दूंगा और उमर अब्दुल्ला उस सीट से चुनाव लड़ेंगे। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि देर आए दुरुस्त आए। अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, "कुछ समय पहले, चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। देर आए दुरुस्त आए।"

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के लिए क्यों नहीं हुआ चुनावी तारीखों का ऐलान? चुनाव आयोग ने दी यह दलील


अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद यह पहली बार होगा जब विधानसभा चुनाव होंगे, जिसने क्षेत्र को उसका विशेष दर्जा छीन लिया और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने क्षेत्र के विशेष दर्जे को रद्द करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने के बाद चुनावों के लिए 30 सितंबर की समय सीमा तय की थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस, जो ऐतिहासिक रूप से जम्मू और कश्मीर में एक प्रमुख राजनीतिक ताकत रही है, ने लगातार क्षेत्र के राज्य के दर्जे को बहाल करने की वकालत की है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील