Jammu-Kashmir: दूरदराज के पहाड़ी इलाकों के लोगों के लिए आये अच्छे दिन, खूब हो रहा काम

By अंकित सिंह | Mar 23, 2024

केंद्र की विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत राजौरी, जम्मू और कश्मीर के दूर-दराज के इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचती रहीं। ब्लॉक ढांगरी में गरीब निवासियों को मनरेगा और PMAY घरों के तहत नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। साथ ही, इन सुदूर क्षेत्रों में हर घर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में वंचितों के लिए जीवन स्थितियों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


एक स्थानीय ने कहा कि मैंने अतिरिक्त पानी को संग्रहित करने के लिए एक टैंक बनाया है जिसकी लागत एक लाख रुपये है और अब हम इसका उपयोग सब्जियां उगाने के लिए करते हैं। मोदी सरकार के सहयोग से हमारे वार्ड और पंचायत में काफी विकास हुआ है। हमारे इलाके के लोग केवल ऐसे काम चाहते हैं जिससे हमें फायदा हो और हमें उम्मीद है कि आप जीतेंगे। एक अन्य स्थानीय ने कहा कि मनरेगा के तहत हमने जो भी काम किया है वह अच्छा चल रहा है। सड़क विकास का कार्य धरातल पर अच्छा चल रहा है। 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त