Jammu-Kashmir: सांबा में स्क्रैप फैक्टरी में जोरदार धमाका, एक व्यक्ति की हुई मौत, छह लोग घायल

By अंकित सिंह | Mar 25, 2023

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को एक स्क्रैप फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है। यह फैक्ट्री जिले के बरब्रह्मना इलाके में स्थित है। पुलिस ने विस्फोट में एक आतंकी कोण से इनकार किया है, और कहा है कि यह स्क्रैप फैक्ट्री में विस्फोट के एक पुराने मोर्टार खोल के कारण हुआ है। पुलिस के मुताबिक, यह एक स्क्रैप फैक्ट्री के अंदर हुआ। पुलिस ने कहा कि यह स्क्रैप के भीतर कुछ सामग्री के कारण हो सकता है, लेकिन फिलहाल किसी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। एसएसपी सांबा बेनाम तोश ने बताया कि स्क्रैप फैक्ट्री में मोर्टार शेल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, छह लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान राजौरी निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मोर्टार के गोले बेअसर होने के बाद यहां लाए जाते हैं। इस घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घटना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। घायल यूपी, उत्तराखंड, बिष्णाग, रामगढ़, रामनगर और बाड़ी ब्राह्मणा के हैं। 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान