LG Manoj Sinha ने Baba Amarnath की Pratham Puja में भाग लिया, आप भी करें बाबा बर्फानी के अलौकिक दर्शन

By नीरज कुमार दुबे | Jun 22, 2024

29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर देशभर में दिख रहे उत्साह के बीच आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रथम पूजा की। उपराज्यपाल ने प्रथम पूजा में श्रीनगर से वर्चुअली भाग लिया। अमरनाथ गुफा में मौजूद पंडितों ने विधि-विधान के साथ बाबा बर्फानी का पूजन किया। पूजन के पश्चात उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "29 जून से देशभर के श्रद्धालु 'बाबा अमरनाथ' के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटा ली गई हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।'' 

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे महंगे कश्मीरी मशरूम में वो 'ताकत' है जिसे लोग पता नहीं कहां-कहां ढूँढ़ते रहते हैं

हम आपको यह भी बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की थी। दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर के लिए 52 दिवसीय तीर्थयात्रा बिना किसी विघ्न के संपन्न हो सके इसके लिए हाल ही में भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास में व्यापक 'मॉकड्रिल' का आयोजन भी किया गया था। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पूरी टीम को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था, जिससे उन्हें किसी अनपेक्षित घटना की स्थिति में सही समय पर कार्रवाई के लिए तैयार किया जा सके।

प्रमुख खबरें

पुतिन और ज़ेलेंस्की के साथ PM मोदी के अच्छे संबंध, रूस-यूक्रेन संघर्ष में मजबूत भूमिका निभाने में सक्षम भारत

बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का अंतिम संस्कार, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

BJP का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप: गौरव भाटिया बोले- विदेश में राष्ट्रहित के खिलाफ भारत विरोधी ताकतों से कर रहे गठजोड़

बंगाल में PM मोदी ने वंदे मातरम को कहा राष्ट्रीय जागरण मंत्र, विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश