चुनावों में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

By अनुराग गुप्ता | Apr 04, 2019

श्रीनगर। सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े आतंकी हमले का खुलासा किया है। बता दें कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए आतंकवादी किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए आतंकी संगठनों ने 3 टीम बनाई है जो लोकसभा चुनाव के दौरान हमले को अंजाम देने की फिराक में बैठे हैं। इस हमले के लिए आतंकियों की टीम में अफगानिस्तान के आतंकी भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान का प्लान नंबर 2 अब भारतीय सैनिकों के खाने में जहर मिलाएगा

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारत सरकार ने आतंकियों के खात्मे के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के बंकरों को नेस्तनाबूत कर दिया था। जिसका बदला लेने के फिराक में जैश बैठा हुआ है और लगातार घाटी में अपने आतंकी भेज रहा है।

प्रमुख खबरें

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

विपक्षी दलों ने पहले, दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी पर सवाल उठाया

Champions Trophy : PCB ने भारत के क्वालीफाइंग दौर के मैच एक ही शहर में कराने का सुझाव दिया

American Express गुरुग्राम में 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में खोलेगी अत्याधुनिक कार्यालय परिसर