जम्मू-कश्मीर में महौल बिगाड़ने की कोशिश, अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुसकर तोड़ी भगवान की मूर्तियां

By रेनू तिवारी | Apr 09, 2022

जम्मू। नवरात्रि की रौनक जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक होती हैं। पूरे देश में हिंदू देवी मां को खुश रखने के लिए मां की नौ दिनों तक आराधना करते हैं। हमारे देश में धर्म एक राजनीतिक विषय भी रहा हैं ऐसें में जब भी कोई मुद्दा धर्म से जुड़ा होता हैं वह राजनीतिक मुद्दा बन ही जाता है। एक तरफ जहां पूरे देश में लाउडस्पीकर बैन करने की मांग हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ खबरें आ रही हैं कि जम्मू कश्मीर में माहौल को बिकाड़ने की कोशिश हो रही हैं। ताजा अपडेट के अनुसार कुछ अज्ञात बदमाशों ने यहां एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और घटना की जांच शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें: Pak Assembly में बोले बिलावल भुट्टो, इमरान खान खो चुके हैं बहुमत, मैदान छोड़कर भाग गए कप्तान

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी इलाके सिधरा में स्थित दशक भर पुराने मंदिर में देवी-देवताओं की क्षतिग्रस्त प्रतिमाएं पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि बीती रात बदमाशों ने मंदिर में तोड़फोड़ की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एक मामला दर्ज किया गया है और दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: अमीर लोग ही ले सकेंगे अब नींबू का स्वाद, बाजार में एक नींबू की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

 

इसे घाटी के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की एक और कोशिश के रूप में देखा जा सकता है, कुछ उपद्रवियों ने जम्मू में एक मंदिर में तोड़फोड़ की है।हालांकि लोगों को शनिवार सुबह इसकी जानकारी हुई जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जहां पुलिस बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है, वहीं मंदिर में प्रवेश पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवी-देवताओं की मूर्तियों को बुरी तरह से तोड़ दिया गया है और टुकड़ों में तोड़ दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी मामले में कानूनी कार्रवाई की है, जबकि फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम फिलहाल जांच के लिए नमूने एकत्र करने के लिए मौके पर पहुंच रही है।

विशेष रूप से, यह ऐसे समय में आया है जब नवरात्रि का त्योहार चल रहा है और इस तरह इस तरह की घटनाएं लोगों के बीच हिंसा और विरोध को भड़का सकती हैं। यह पहली बार नहीं है जब जम्मू मंदिर पर इस तरह का हमला किया गया हो। इससे पहले, मंदिर पर दो तरह के हमले किए गए थे जब मूर्तियों को तोड़ा गया था। इसके बाद मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित की गईं।


प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा