जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद, 1500 से ज्यादा वाहन फंसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2019

बनिहाल। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में भारी बारिश के बाद पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बुधवार शाम को यातायात बाधित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामबन सेक्टर में पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद दो सौ सत्तर किलोमीटर लंबे राजमार्ग को एहतियात के तौर पर शाम लगभग 5.15 बजे बंद कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में कई स्कूल खुले, कश्मीर में जनजीवन सामान्य की तरफ बढ़ रहा

जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन बारिश होती रही और ओले भी पड़े। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रामबन और रामसु के बीच पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा कि अधिकांश वाहनों को निकाल दिया गया था लेकिन कश्मीर की ओर जाने वाले अभी 1,200 ट्रक और 400 हल्के वाहन राजमार्ग पर फंसे हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं मौसम के मिजाज को देखते हुए राजमार्ग पर यातायात को पुनः चालू करने पर निर्णय लिया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

Gujarat में पहले से ज्यादा बड़ी Modi लहर, BJP को प्रचंड बहुमत की उम्मीद

Arvind Kejriwal की जमानत पर कब आएगा फैसला? सुप्रीम कोर्ट ने बता दी तारीख

Akshaya Tritiya 2024: 10 मई को गजकेसरी योग में मनाई जायेगी अक्षय तृतीया

Maruti Suzuki ने लॉन्च से पहले बिल्कुल नई स्विफ्ट का टीजर जारी किया, बुकिंग अभी शुरू