जनार्दन द्विवेदी बोले, राहुल गांधी अब भी तकनीकी रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष

By अंकित सिंह | Jul 09, 2019

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी अब भी तकनीकी रूप से कांग्रेस अध्यक्ष हैं, उन्हें अपने उत्तराधिकारी के नाम का सुझाव करने के लिए समिति का गठन करना चाहिए। द्विवेदी ने इस्तीफा देने के लिए राहुल गांधी की सराहना की और कहा कि कांग्रेस के दूसरे नेताओं को भी इसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये कांग्रेस अध्यक्ष के चयन पर अनौपचारिक चर्चा कर रहे पैनल की विश्वसनीयता और अधिक होती है यदि उसका गठन औपचारिक रूप से किया जाता। 

 

इससे पहले राहुल गांधी के इस्तीफे की औपचारिक घोषणा के बाद कांग्रेस सूत्रों ने कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की ओर से त्यागपत्र स्वीकार करने और नए अध्यक्ष का चुनाव होने तक गांधी इस पद पर बने रहेंगे। कल ही कर्ण सिंह ने मांग कि की बिना किसी देरी के, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कार्य समिति की बैठक बुलाई जाए और आवश्यक निर्णय लिए जाएं।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला