Japan Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से दहला जापान, रिक्टर स्केल पर 6.3 मांपी गई तीव्रता

By अभिनय आकाश | Dec 28, 2023

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, गुरुवार को जापान के तट के पास 6.5 और 5.0 तीव्रता के दो भूकंप आए। 6.5 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:45 बजे आया और इसका केंद्र कुरील द्वीप समूह के दक्षिण-पूर्वी तट पर था, इसके बाद 3:07 बजे 5.0 तीव्रता का झटका आया। यूएसजीएस के अनुसार, दो भूकंप 23.8 किमी की गहराई पर आए, जबकि दूसरा उसी क्षेत्र के आसपास 40 किमी की गहराई पर आया। 

इसे भी पढ़ें: China को जवाब देने की तैयारी, इटली-जापान के साथ स्टील्थ फाइटर जेट बनाएगा ब्रिटेन

पूरे साल जापान में कई शक्तिशाली भूकंप आए हैं और इस महीने की शुरुआत में, दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद दक्षिण-पश्चिमी तट पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। 5 मई को, जापान के पश्चिमी इशिकावा प्रान्त में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई लोग घायल हो गए और कुछ इमारतें ढह गईं। फरवरी, मार्च और अगस्त में उत्तरी द्वीप होक्काइडो में भी शक्तिशाली भूकंप आए।


प्रमुख खबरें

IndiGo में फिर संकट: DGCA की कड़ी निगरानी, बेंगलुरु एयरपोर्ट से 60 उड़ानें रद्द

Coach Gambhir के लचीले बैटिंग ऑर्डर वाले बयान पर डिविलियर्स ने जताई सहमति, टीम की फॉर्म पर भी की बड़ी टिप्पणी

Smriti Mandhana ने मुश्किल वक्त में मानसिक मजबूती पर खोला दिल, बोलीं “क्रिकेट ही मेरी सबसे बड़ी ताकत”

गोल्ड कार्ड लॉन्च करते हुए इधर ट्रंप का भारतीयों को लेकर बयान आया, उधर मोदी ने तुरंत अमेरिका फोन घुमाया, फिर...