जापान की चिकित्सा कंपनी नेमोतो क्योरिंडो की पंजाब में निवेश की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2019

चंडीगढ़। जापान की चिकित्सा उपकरण कंपनी नेमोतो क्योरिंडो ने बुधवार को पंजाब में संयंत्र लगाने की योजना की घोषणा की है। पंजाब सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि कंपनी ने राजस्थान के नीमराणा की तर्ज पर राजपुरा को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की इच्छा जताई है।प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब सरकार ने कंपनी को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक एयरलाइन उद्योग को 2019 में 28 अरब डॉलर का होगा मुनाफा 

जापान की कंपनी सर्जिकल टेबल, कॉन्ट्रैस्ट एजेंट इंजेक्टर क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनियों में है। इसके अलावा यह मेडिकल इमेज स्कैनिंग क्षेत्र की भी विशेषज्ञता रखती है। नेमोतो क्योरिंडो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किंगो शिचिनोहे ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को बताया कि कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से निवेश के लिए राज्य में कई गंतव्यों की पहचान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार एकल खिड़की ‘इन्वेस्ट पंजाब’ सुविधा के जरिये कंपनी की परियोजनाओं के लिए सभी मंजूरियां देगी। 

प्रमुख खबरें

Rishikesh के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो लोग Ganga में डूबे, तलाश जारी

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh

बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं, Congress-SP और BSP पर Yogi Adityanath का तंज

सर्वखाप ने BJP व JJP के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया