तुम किसी और के लिए आए हो... जसप्रीत बुमराह की पेपराजी से दिखी बेरुखी- Video

By Kusum | Oct 16, 2025

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दरअसल, बुमराह एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं और पेपराजी उनकी तस्वीर लेना और उनसे कुछ बात करना चाहती है। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज अपनी धुन में मगन उन्हें अनुसना करके आगे बढ़ते जाते हैं। उन्हें यकीन ही नहीं था कि पपराजी वहां उनके लिए आए हैं या उनका इंतजार कर रहे हैं। वह कहते सुनाई देते हैं कि तुम किसी और के लिए आए हो, वो आ रहे होंगे। 


वीडियो में साफ दिखता है कि बुमराह को पपराजी का घेरना रास नहीं आ रहे। जब वह एयरपोर्ट से बाहर आते है तब पपराजी उनकी तस्वीरें खींचन लगते हैं और बुमराह भाई, बुमराह भाई कहकर उन्हें कुछ क्षण के लिए रुकने की गुजारिश करते हैं। 


 जसप्रीत बुमराह ने अभी-अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज को खत्म किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचकी सीरीज 19 अक्तूबर से शुरू हो रही है। दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को और तीसरा 25 को खेला जाएगा। 


ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम मेजबानों के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगी। उसमें जसप्रीत बुमराह भी खेलेंगे। टी20 सीरीज 29 अक्तूबर से शुरू होगी। 

 

प्रमुख खबरें

Dhanbad में जहरीली गैस रिसाव का NDRF ने आकलन शुरू किया

अग्निकांड को लेकर लोगों में गुस्से के बावजूद Hong Kong में मतदान दर बढ़ी

Zelensky रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने वाले अमेरिकी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर के लिए तैयार नहीं: Trump

England के लिए समस्या का कारण अधिक अभ्यास करना: Brendon McCullum