देवगौड़ा ने दिया संकेत, शहरी निकाय चुनाव में अकेले उतरेगी JDS

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में राज्य की सत्ता चला रही जेडीएस ने संकेत दिये कि वह राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले उतर सकती है। करीब 108 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 29 अगस्त को मतदान होगा जबकि मतगणना एक सितंबर को होगी। यह चुनाव जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की पहली अग्निपरीक्षा होगी।

देवगौडा ने संवाददाताओं से कहा, ‘आपने पूछा है कि क्या (स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में) हमारा कोई सामंजस्य नहीं है। परेशानियां हैं। हमारा कांग्रेस से कोई झगड़ा नहीं है। राज्य स्तर पर हमारा समझौता इस बात पर आधारित है कि सरकार बिना किसी परेशानी के चले।’ उन्होंने कहा, ‘कई जगहों पर गठजोड़ मुश्किल होता है। हम कोई तनाव लाये बिना मधुर संबंधों के साथ चुनाव लडेंगे।’

प्रमुख खबरें

Salman Khan के आवास के बाहर गोलीबारी के आरोपी की मौत, न्यायिक जांच शुरू

बसपा ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की

Election Commission ने ओडिशा की वरिष्ठ नौकरशाह कार्तिकेयन के स्थानांतरण का आदेश दिया

Amethi Lok Sabha Seat से मैदान में उतरने वाले केएल शर्मा का पहला रिएक्शन आया सामने, जानें क्या कहा