Emmy Awards में जेरल झेरोम ने अपने नाम किए दो रिकॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2019

लॉस एंजिलिस। अभिनेता जेरल झेरोम एमी अवार्ड्स में पुरस्कार जीतने वाले पहले अफ्रीकी मूल के लातिन अमेरिकी बन गए हैं। इसके साथ ही वह एमी जीतने वाले सबसे युवा कलाकार भी बन गए हैं।

वेब सीरिज ‘वेन दे सी अस’के लिए उन्हें ‘लिमिटेड सीरिज एक्टिंग कैटेगरी’ में पुरस्कृत किया गया है। अवा डुवरने के निर्देशन में बनी ‘सेंट्रल पार्क फाइव’सीरिज में 21 वर्षीय झेरोम ने कमाल की अदाकारी की थी। पांच किशोरों की कहानी पर बनी इस सीरीज में केवल चार धारावाहिक हैं। यह 1989 मामले पर आधारित है। 

इसे भी पढ़ें: आंखों से न देख सकने वाले सिंगर कोडी ली ने जीता America''s Got Talent का खिताब

इसके अलावा जोडी कॉमर ने भी अपने करियर का पहला एमी जीता। उन्हें ‘किलिंग ईव’ के लिए यह पुरस्कार मिला है। अदाकरा ने अपने माता-पिता को लीवरपुल से यहां नहीं बुलाया था क्योंकि उन्हें पुरस्कार मिलने की उम्मीद नहीं थी, जिसके लिए उन्होंने उनसे माफी भी मांगी।

 

 

प्रमुख खबरें

RailTel का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर

Fashion Tips: सारा अली खान के समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन, गर्मियों में आप भी दिखेंगी कूल और कंफर्टेबल

Airbnb Properties List | शाहरुख खान से लेकर युवराज सिंह तक, उन सेलेब्स की सूची जिनकी भव्य संपत्तियां Airbnb पर बुक की जा सकती हैं

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट